डॉ. सीबी सतपथी की ओर से मल्लीताल में प्रतिष्ठित शिरडी साईं मंदिर का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
नैनीताल। डॉ. सीबी सतपथी की ओर से मल्लीताल में प्रतिष्ठित शिरडी साईं मंदिर का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान यहां कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
बुधवार की सुबह काकड़ आरती की गई। जिसके बाद गणपति व साईं हवन हुआ। इसके साथ ही यहां कई अनुष्ठान हुए। साथ ही भंडारे में सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने कीर्तन किए। प्रधान ट्रस्टी विनोद अरोरा ने बताया मंदिर को आकर्षक फूल मालाओं एवं लाईटों से सजाया गया है। इस मौक पर विधायक सरिता आर्या पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ममता रावत पंडित बिपिन जोशी, गोपाल पांडे, सभासद लता दफोटी, भगवत रावत, सपना बिष्ट, अरविंद पडियार आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement