ठंडी सड़क स्थित शनि मंदिर का 22वां वार्षिकोत्सव 1 फरवरी को होगा
नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित शनि मन्दिर का शनिवार 1 फरवरी को 22वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में शनि स्नान, पंचांग कर्म, पूजन हवन और सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मंदिर परिसर में 2 बजे विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर के पुजारी हेम चन्द्र जोशी ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे इस पवित्र आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और मंदिर के कार्यक्रमों का लाभ उठाएं। यह वार्षिकोत्सव हर साल श्रद्धालुओं के बीच एक विशेष महत्व रखता है, जो शनि देव की पूजा और आशीर्वाद के लिए इस दिन मंदिर पहुंचते हैं।
Advertisement