जनपद में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समस्त गांव, तहसीलों, सभी विकास खण्डों, शैक्षणिक संस्थाओं आदि में मनाया जायेगा साथ ही इस अवसर पर मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई जायेगी

हल्द्वानी l जनपद में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समस्त गांव, तहसीलों, सभी विकास खण्डों, शैक्षणिक संस्थाओं आदि में मनाया जायेगा साथ ही इस अवसर पर मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम, पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा एक मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद में मतदाताओं की बहुत बड़ी भूमिका होती है। ऐसे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के नागरिकों को बेहतर लोकतांत्रिक भविष्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया में भागेदारी हेतु जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा नये पंजीकृत मतदाताओं को एनवीडी समारोह के दौरान एपिक कार्ड सौंपकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करेंगे।

Advertisement