स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

नैनीताल। सड़क सुरक्षा माह के तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों कर पाठ पढ़ाया। पुलिस की ओर से स्कूली बच्चों से सही उम्र के बाद ही लाइसेंस बनने पर वाहन चलाने की अपील की। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर बुधवार को कोतवाली पुलिस की ओर से भारतीय शहीद सैनिक स्कूल में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी । जानकारी देते हुए एसआई प्रियंका मौर्य ने कहा कि 18 वर्ष के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनने पर ही कोई वाहन चलाएं। बताया कि नाबालिगों द्वारा बिना लाईसेंस वाहन चलाए जाने के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने स्कूली बच्चों से दी गई जानकारी उनके परिजनों के साथ भी सांझा करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को साईबर अपराध से संबंधित जानकारी भी दी। कहा कि विद्यार्थी इंटरनेट मीडिया का सही तरीके व सही जानकारी पाने के लिए करें। ताकि वह कभी साईबर ठगी का शिकार न हों। इस दौरान छात्राओं ने पुलिस से कई सवाल पूछे। जिनका पुलिस ने विस्तार पूर्वक जवाब दिया।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement