तल्लीताल पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ाई गश्त

नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी गश्त करना शुरू कर दिया ​है। ग्रामीण क्षेत्र में गश्त कर पुलिस की ओर से नशे व आपरा​​धिक किर्याकलापों पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि तल्लीताल थाना क्षेत्र में कई गांव भी शामिल हैं। गांव शहर से दूर होने के चलते कई बार पुलिस व लोगों के बीच लंबी दूरी बन जाती है। जिसके चलते गांव क्षेत्र में लोगों की समस्याएं पुलिस तक नहीं पहुंच पाती हैं। पुलिस न पहुंचने पर कई आपर​धिक किर्याकलाप व नशे का अवैध कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से चलता है। लेकिन इन दिनों तल्लीताल पुलिस की ओर से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भी गश्त की जा रही है। साथ ही ग्रामणों से संवाद स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों की जानकारियां भी ली जा रही हैं। ताकि लोग क्षेत्र में होने वाले नशे के कारोबार व आपरा​धिक गतिवि​धियों की सूचना पुलिस को दें। ग्रामीण क्षेत्रों में संवाद के चलते एक सप्ताह पूर्व ही पुलिस ने बाना गांव में पांच लीटर अवैध कच्ची शराब समेत एक व्य​क्ति को गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में अब तल्लीताल पुलिस लगातार ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों से संवाद कर क्षेत्र में नजर रख रही है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों से संवाद स्थापित कर लोगों का पुलिस से जुड़ाव रहेगा। साथ ही क्षेत्र में होने वाली गतिवि​धियों की पुलिस को जानकारी रहेगी। बताया कि अब तक पुलिस की ओर से पटवाड़ागर, देवीधूरा, पापड़ी, बेल व बाना क्षेत्र में लागों से संवाद किया है। यह अ​भियान लगातार चलाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement