डीएसबी परिसर में खुलेगा टेलीकॉम कंप्यूटर सेंटर, कुविवि के वाणिज्य विभाग में आयोजित किया गया कार्यक्रम प्राध्यापकों के साथ ही बड़ी संख्या में शामिल हुए छात्र

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग में मंगलवार को आयोजित फ्यूचर फॉरवर्ड गाइडेंस फ्रॉम इंडस्ट्री एंड फाइनेंस एक्सपर्ट विषयक व्याख्यान में छात्रों के लिए बड़े अवसरों का रास्ता खुल गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलारा कैपिटल लंदन के सीईओ एवं डीएसबी के पूर्व छात्र राज भट्ट ने परिसर में टेलीकॉम कंप्यूटर सेंटर स्थापित करने की घोषणा की, जो छात्रों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन उपलब्ध कराएगा। इससे पूर्व वाणिज्य के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने उनका स्वागत किया।
प्रो. अतुल जोशी ने जानकारी दी कि राज भट्ट की ओर से वाणिज्य विभाग के टॉपर छात्रों को 50 जबकि इतिहास विभाग के टॉपर को 30 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जा रही है। डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत ने कहा कि युवाओं को जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बनना चाहिए। कुविवि की वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी ने समाज कल्याण योजनाओं और वित्त क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कॉमर्स के छात्रों के लिए ट्रेज़री, फाइनेंस और प्लानिंग में बड़ी संभावनाएं हैं तथा टॉप 100 छात्रों को सरकार की ओर से 50 हजार से एक लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलती है।
मुख्य अतिथि राज भट्ट ने बताया कि उन्होंने 1983 में डीएसबी से कॉमर्स की पढ़ाई की थी। ट्यूशन और पार्ट टाइम जॉब करते हुए उन्होंने सीए की तैयारी की और ऑल इंडिया रैंक के साथ परीक्षा पास की। 1992 से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया और आज उनकी कंपनियों में 300 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में प्रोजेक्ट चलाने की जानकारी देते हुए कहा कि वे हर साल 500 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे उन मेधावी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं जिनके पास संसाधनों की कमी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका नयाल (सीए तैयारी) और दृष्टिबाधित शैलेंद्र यादव (एआई शोध) जैसी छात्रों की मेहनत की सराहना की। टेलीकॉम कंप्यूटर सेंटर की घोषणा करते हुए राज भट्ट ने बताया कि बेंगलुरु की टेलीकॉम कंपनी छात्रों को प्रशिक्षण व सर्टिफिकेट देगी। जो छात्र फीस देने में सक्षम नहीं होंगे, उनकी फीस वे स्वयं जमा करेंगे।
कार्यक्रम में विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. तेजप्रकाश चंद्रा, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. रितिशा शर्मा, डॉ. मीराज, डॉ. ताबिश, अमनप्रीत कौर, दीक्षा पंत, पंकज भट्ट, हिमांशु बिष्ट, घनश्याम, बिशन, बिशन सिंह मेहता आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व एड्स दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
Advertisement
Ad
Advertisement