दिल्ली में शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 8 वर्ग में तेजस तिवारी ने पाया द्वितीय स्थान
नैनीताल l प्रथम स्किलक्राफ्ट इंटरनेशनल बिलो 1800 क्लासिकल फिडे रेटेड शतरंज टूर्नामेंट में उत्तराखंड की शतरंज प्रतिभा तेजस तिवारी ने शानदार प्रदर्शन कर अंडर 8 कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित इस शतंरज प्रतियोगिता में देश विदेश के 600 से अधिक शतरंज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था । विश्व रिकॉर्डधारी रहे नन्हे खिलाड़ी तेजस तिवारी ने इस से पूर्व में भी अनेकों शतरंज प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है ।
Advertisement