डॉक्टर के घर में दिन दहाड़े चोरी
नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में शनिवार को दिन दहाड़े चोरों ने एक डाक्टर के घर का ताला तोड़ घर में रखे चार हजार रूपये और सोने की रिंग चुरा ली। दोपहर में घर पहुंचे गृह स्वामी ने दरवाजा खुला देखा तो चोरी का अहसास हुआ। गृहस्वामी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मल्लीताल में चीना बाबा मंदिर के सामने बीएसएनएल भवन में रहने वाले डा. गणेश शंकर उच्च न्यायालय के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक हैं जबकि उनकी पत्नी राजकीय पालीटेक्निक में शिक्षिका हैं। शनिवार की सुबह पति पत्नी दोनों ही अपनी अपनी ड्यूटी पर चले गए। जाते समय वह घर के सभी दरवाजे में ताला लगा गए। डा. गणेश ने बताया कि दोपहर साढ़े बारह बजे वह घर पर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बच्चे के पर्स से चार हजार रूपये व सोने की रिंग चोरी हुई थी। गृह स्वामी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।———







