ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षक कार्यशाला संपन्न हुई

नैनीताल l सोसाइटी ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ नैनीताल के तत्वाधान में आनलाइन माध्यम से शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ फिलिप जॉन (जिन्होने अपनी स्नातक की पढ़ाई देश के प्रसिद्ध निमहेन्स बेंगलूरू से की एवं वर्तमान के सीनियर कन्सलटेन्स साइकियेट्री कोचीन केरला एवं चाइल्ड गाइडेन्स क्लेनिक शारजाह यूऐई में कार्यरत हैं।) रहे।
यह कार्यशाला स्कूलों एवं शिक्षकों द्वारा दिन प्रति दिन सामना करी जाने वाली चुनौतियों पर अधारित थी। उक्त कार्यशाला निम्न बिन्दुओं पर आधारित थी जाकि निम्वत् हैं-

  1. खराब शैक्षिणिक प्रदर्शन के कारण एवं उपचार।
  2. लर्निंग डिसऑडर सहजता से पहचान एवं निवारण ।
  3. ए. डीएच. डी. (Attention Deficit Hyperactivity Disorder ), प्रारम्भिक पहचान एवं निवारण।
  4. ऑटीज्म को कैसे पहचाने और मदद करें।
  5. विद्यार्थियों के सीखने के उद्देश्यों को प्राप्त करने लिए पूर्व-परीक्षण और परीक्षण-पश्चात् उपकरणों का उपयोग।
    कार्यशाला की शुरूआत श्री विनय कर द्वारा करी गयी उसके उपरान्त श्री अनिल शर्मा अध्यक्ष सोपसन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया अन्त में श्री भुवन चन्द्र त्रिपाठी द्वारा सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापान किया गया। कार्यशाला में सोपसन के सदस्य स्कूलों के 100 से अधिक शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। जिनमें मुख्य रूप से अनिल शर्मा प्रधानाचार्य बिरला विद्या मन्दिर एवं अध्यक्ष सोपसन, उपाध्यक्ष एव प्रधानाचार्य आल सेन्ट कालेज श्रीमती किरण जरमाया, विनय कर डायरेक्टर वुड ब्रिज स्कूल एवं सचिव सोपसन, भुवन चन्द्र त्रिपाठी प्रधानाचार्य एलपीएस एवं कोषाध्यक्ष सोपसन, उक्त कार्यशाला मे सोपसन के अन्य सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
    कार्यशाला अत्यन्त प्रभावशाली व ज्ञानवर्धक रही जिसमें सभी शिक्षकों ने सवाल जवाब सेशन में बड़-चढ़कर भागीदारी करी.
    अध्यक्ष अनिल शर्मा व पीआरओ आलोक साह ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन सदस्य स्कूल के लिये किए जाएंगे जिससे कि बच्चों को होने वाली परेशानियों को समय रहते चिन्हित कर उनका समाधान निकाला जा सके.
यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना

भवदीय दिनाँक-07/09/2022
अनिल शर्मा
अध्यक्ष
सोपसन, नैनीताल.

Advertisement
Ad
Advertisement