टैक्सी चालक ने खड़ी मर्सटीज में टक्कर मारी
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक टैक्सी चालक ने दिन दहाड़े कोतवाली के समीप सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। टैक्सी की टक्कर से मर्सटीज कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार स्वामी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पंजाब निवासी अमनजोत ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि दोपहर में उन्होंने कोतवाली के समीप कार हल्की कर किनारे लगाई थी। इस दौरान पीछे से एक टैक्सी चालक ने तेज गति से अपनी टैक्सी से उसकी कार के पीछे बोनट में टक्कर मार दी। टैक्सी की टक्कर से कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान टैक्सी चालक को रोका तो वह नुकशान की भरपाई करने के लिए मना करने लगा। उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए आवश्यक करवाई की मांग की है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मल्लीताल निवासी टैक्सी चालक मनीष के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।
Advertisement








