तल्लीताल थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरीयों के साथ की बैठक
नैनीताल। तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने मंगलवार को ग्राम प्रहरीयों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें 11 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे। बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी ग्राम प्रहरीयों से आस-पास की घटनाओं की जानकारी साझा करने की अपील की, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरीयों से कहा कि उन्हें स्थानीय घटनाओं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना समय रहते थाने तक पहुंचानी चाहिए, ताकि कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके। उन्होंने ग्राम प्रहरीयों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की दिशा में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। बैठक के दौरान ग्राम प्रहरीयों ने आई कार्ड की मांग भी की, ताकि उनके कार्यों को पहचान मिल सके और वे अपनी जिम्मेदारियों को अधिक प्रभावी तरीके से निभा सकें। थानाध्यक्ष ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भोपाल सिंह राठौर, पान सिंह जीना, गोपाल जोशी, सुमित जोशी, राजेंद्र चमियाल, आनंद कुमार, पनी राम आर्य, तारा सिंह गैडा, महेशचंद, संजय सिंह बर्गली, महिपाल सिंह बिष्ट मौजूद रहे।