तल्लीताल पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी साइबर फ्रॉड की जानकारी

नैनीताल। नैनीताल में पुलिस की ओर से स्कूलों में गोष्ठी का आयोजन कर बच्चों को साइबर फ्रॉड की जानकारी दी जा रही है। तल्लीताल पुलिस की ओर से तल्लीताल में कई स्कूलों में बच्चों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए।
एसओ रमेश बोरा ने बताया कि तल्लीताल व ज्योलीकोट क्षेत्र के कई स्कूलों में साइबर फ्रॉड विषय पर गोष्ठी की जा रही है। गोष्ठी में बच्चों को मोबाइल का सही इस्तेमाल करने, किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक में क्लिक न करने व किसी सस्ती सेल के चक्कर में किसी भी ऑनलाइन साइड से कोई चीज न खरीदने की सलाह दी। इसके साथ ही किसी फ़ोन कॉल पर अपनी कोई जानकारी न देने की बात कही। उन्होंने साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत पुलिस से सम्पर्क करने की सलाह दी।

Advertisement