तल्लीताल फांसी गधेरा क्षेत्र में बीच सड़क पड़ा गड्ढा

नैनीताल। लगातार बारिश के चलते तल्लीताल फांसी गधेरा के समीप बीच सड़क गड्ढा पड़ने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद विभाग की ओर से सुरक्षा के लिए गड्ढे के चारों ओर पत्थर कट्टे लगा दिए हैं। सोमवार को सुबह बारिश के बाद तल्लीताल फांसी गधेरा के समीप राजभवन रोड पर अचानक गड्ढा पड़ गया। बीच सड़क गड्ढा पड़ने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । लोगों की सूचना के बाद लोनिवि की ओर से क्षेत्र में जाकर मौका मुआयना किया गया। साथ ही सुरक्षा के लिए गड्ढे के चारों ओर पत्थर और कटृे रखे गए हैं। लोनिवि के ईई रत्नेश सक्शेना ने बताया कि सड़क के नीचे नाला है। नाले के क्षतिग्रस्त होने के चलते सड़क पर गड्ढा हुआ है। जिसकी सूचना सिंचाई विभाग को दे दी गई है।

Advertisement