सात करोड़ रुपये से बनेगा तल्लीताल जीआईसी का नया भवन-भूमि चयन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र स्थित सरकारी इंटर कॉलेज (जीआईसी) के भवन को भूस्खलन से बचाने के लिए सात करोड़ रुपये की लागत से नया भवन निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण कार्य सिंचाई विभाग की देखरेख में होगा, जो जल्द ही विद्यालय के लिए उपयुक्त भूमि का चयन करेगा।
विद्यालय क्षेत्र तल्लीताल जीआईसी का वर्तमान भवन भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र में स्थित है, जिससे विद्यालय और आसपास के इलाकों में खतरे का सामना हो रहा है। भूस्खलन के जोखिम को देखते हुए, विद्यालय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर अस्थायी शिफ्टिंग की व्यवस्था की है।
सिंचाई विभाग ने भूमि चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है, ताकि नया भवन जल्द से जल्द बन सके।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं को फिलहाल अस्थायी व्यवस्था के तहत अन्य सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। विभाग ने विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसके लिए उनके लिए नए स्थान पर कक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था की है।
………………………………………………
नए भवन में मिलेगी बेहतर सुविधाएं
नए भवन के निर्माण से जीआईसी के छात्रों को एक सुरक्षित और आधुनिक शैक्षिक वातावरण मिलेगा। सात करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन भूस्खलन से सुरक्षित होगा और इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे कक्षा कमरे, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, खेलकूद की सुविधाएं आदि होंगी। साथ ही, भवन की संरचना को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि यह किसी भी प्राकृतिक आपदा के प्रभाव से सुरक्षित रहे।
……………………………………………
अधिशासी अभियंता बिजेंदर कुमार
का कहना है कि नए स्कूल के निर्माण के लिए लगभग सात करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत है।भवन निर्माण के लिए सुरक्षा और पर्यावरणीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त स्थल का चयन किया जाएगा, ताकि भविष्य में कोई प्राकृतिक आपदा विद्यालय भवन को प्रभावित न कर सके।