उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त वन सरंक्षक टी आर बीजूलाल की अध्यक्षता में 15 फरवरी से शुरू होने वाले फायर सीजन को लेकर बैठक की गई
नैनीताल। नैनीताल के उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त वन सरंक्षक टी आर बीजूलाल की अध्यक्षता में 15 फरवरी से शुरू होने वाले फायर सीजन को लेकर बैठक की गई। इस दौरान वन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को फायर सीजन के लिए पूरी तैयारी के साथ फील्ड में उतरने के निर्देश दिए। शुक्रवार को आयोजित बैठक में तीन वन रेजों के अधिकारियों के साथ फायर सीजन के दौरान जंगलो में लगने वाली आग को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान फायर सीजन के लिए विभाग की तैयारियों, उपकरणों व व्यवस्थाओं पर बात की गई। वन संरक्षक टीआर बीजुलाल ने बताया मानसून सीजन के दौरान कम बरसात के चलते वनों में लगने वाली आग को लेकर वन विभाग हाईअलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि जंगल में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के लिए भूमि संरक्षण वन प्रभाग, नैनीताल वन प्रभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों, सरपंचों एवं स्थानीय ग्रामीणो को प्रशिक्षण भी दिया गया है। बताया कि 15 फरवरी से फायर कंट्रोल लाइन काटी जा रही है। जंगलों और सड़कों से समय समय पर सूखी खर पतवार व पिरूल को साफ करने का कार्य वन विभाग की ओर से लगातार किया जा रहा है। साथ ही वन विभाग के सभी अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं।