तल्लीताल पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया

नैनीताल। सरोवर नगरी गांधी चौक तल्लीताल बस अड्डे के पास नो पार्किंग जोन पर बैरिकेडिंग लगाने के बाद भी लोग कानून का उल्लंघन कर अपने वाहन लगा रहे हैं शनिवार को थाना अध्यक्ष रोहतास सागर के निर्देशन पर चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा द्वारा नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों पर जैमर लगाकर चालानी कार्रवाई की गई और लोगों को चेतावनी दी अगर नो पार्किंग जोन बैरिकेडिंग क्षेत्र में पुनः फिर वाहन लगाए गए तो चालानी कार्रवाई के साथ-साथ वाहनों को सीज किया जाएगा। चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने बताया पागल मैं रोडवेज से और दोपहिया वाहन लगने की वजह से अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती है उक्त क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित करने के बावजूद भी लोग अपने वाहन लगा रहे हैं अगर आगे वाहन लगाए गए तो उन को सीज किया। जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी ।







