डीएसबी परिसर के भूगर्भ विभाग की शोध छात्रा दीक्षा बोहरा ने सीएसआईआर यूजीसी नेट लेक्चररशिप परीक्षा उत्ततीर्ण की

नैनीताल l डीएसबी परिसर के भूगर्भ विभाग की शोध छात्रा दीक्षा बोहरा ने सीएसआईआर यूजीसी नेट लेक्चररशिप परीक्षा उत्ततीर्ण की है । दीक्षा प्रो जीके शर्मा के निर्देशन में पीएचडी कर रही है। उनकी सफलता पर विभागाध्यक्ष प्री प्रदीप गोस्वामी ,प्रो संतोष कुमार , प्रो राजीव उपाध्याय डॉक्टर दीपा ,डॉक्टर मनीषा ,निर्मित साह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । दीक्षा की इस सफलता पर शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ,प्रो आशीष तिवारी ,डॉक्टर महेश आर्य ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है ।
Advertisement



Advertisement