पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने ग्राहक बनकर व्यापारियों से सब्जी के रेट पूछे

नैनीताल l बुधवार को मल्लीताल सब्जी मंडी में विभिन्न सब्जी व्यापारियों की दुकानों में प्रातः में पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने ग्राहक बनकर जब सब्जी व्यापारियों से सब्जी के दाम की जानकारी प्राप्त की तो सब्जी के थोक व्यापारियों द्वारा सब्जी की दरों की जानकारी दी गई l जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जनपद में सब्जी व्यापारियों की ओर से की जा रही मुनाफाखोरी रोकने के लिए अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है । प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए सब्जियों के दामों की सूची सभी सब्जी व्यापारियों को प्रतिदिन वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध उपलब्ध कराई जा रही है। यद्यपि निरीक्षण के दौरान कुछ सब्जियों के दाम प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए मूल्यों से कम पाए गए परंतु अधिकांश शब्जियां प्रशासन द्वारा तय किए गए मूल्यों से अधिक मूल्य में विक्रय होना पाया गया । मौके पर बिष्ट द्वारा सब्जी के थोक व्यापारियों को हिदायत दी गई कि प्रशासन द्वारा तय किए गए मूल्यों पर ही सब्जियों का विक्रय किया जाना अनिवार्य है तथा इसके अतिरिक्त सभी सब्जी विक्रेताओं को दुकान के मुख्य भाग में स्पष्ट रूप से बड़े अक्षरों में सब्जी का नाम और मूल्य प्रति किलोग्राम प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा । सभी सब्जी व्यापारियों को प्रतिदिन नैनीताल हेतु निर्धारित सब्जी के दाम की सूची प्रातः उनके वॉट्सएप नंबर पर उपलब्ध कराई जा रही है l उन्होंने कहा कि मूल्य वृद्धि का सीधा असर जनसामान्य पर पड़ता है l मौके पर सख्त हिदायत दी कि यदि सरवरकोई भी सब्जी का थोक अथवा फुटकर विक्रेता जांच के दौरान कालाबाजारी में लिप्त पाया गया तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध द प्रीवेंशन ऑफ ब्लैक मार्केटिंग एंड मेंटेनेंस ऑफ सप्लाईज ऑफ एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट 1980 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement