श्री राम सेवक सभा मल्लीताल में दीपक जोशी एवं उनके परिजनों द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।


नैनीताल l श्री राम सेवक सभा मल्लीताल में दीपक जोशी एवं उनके परिजनों द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान नैनीताल नगर में विभिन्न स्थानों पर सुंदरकांड पाठ करने वाली रामभक्तों की मंडली द्वारा संगीतबद्ध सुंदरकांड पाठ किया गया।
महेश अरोड़ा, नंदन भट्ट, कमलेश भट्ट, भुवन बिष्ट, आयुष भंडारी, कार्तिक भट्ट, पार्थ साह द्वारा सुंदरकांड पाठ का गायन किया गया।
इसके अलावा रामभक्तों की टोली द्वारा सुंदर भजनों का गायन भी किया गया। राम दरबार की आरती के पश्चात खीर, बूदी एवं फलों का प्रसाद सभी को वितरित किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, सभासद मुकेश जोशी, विमल चौधरी, अशोक साह, राजेंद्र बिष्ट, गिरीश जोशी, राजेंद्र साह, हरीश राणा, दीपक साह, मोहित साह, कैलाश बोरा, गोधन बिष्ट, दीपा जोशी , कलावती असवाल, सभासद गीता उप्रेती, लता डफौटी, पूरन बिष्ट, रमेश प्रसाद, ज्योति चौधरी, मंजू पांडे, ज्योति ढौंडीयाल, सरोज उप्रेती, मीनू शाह, ललित दोसाद, रेखा शाह, सुषमा डंडरियाल, मोनिका शाह हेमा बिष्ट, मीना शाह, गीता गुरुरानी, नीलम बिष्ट, वीना शाह, दीपा चौधरी, बीना उप्रेती, मंजू साह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में जिला व क्षेत्र पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, लागू हुई आदर्श आचार संहिता, नामांकन 11 अगस्त को मतदान 14 अगस्त को प्रस्तावित, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन तैयार, उम्मीदवारों को नियमों के पालन की सख्त हिदायत, आचार संहिता उल्लंघन पर होगी त्वरित कार्रवाई
Ad
Advertisement