सुंदरकांड का पाठ तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा बड़ी धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया उपस्थित सभी भक्तजनों द्वारा श्री राम सेवक सभा द्वारा बड़ी धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया उपस्थित सभी भक्तजनों द्वारा सुंदरकांड का पाठ तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात भजन कीर्तन किये गये आज के कार्यक्रम में हनुमान बने रक्षिता साह आकर्षण का केंद्र रहे कार्यक्रम के बाद बूंदी व हलवे का प्रसाद सभी भक्तजन में वितरण किया गया कार्यक्रम में श्री मनोज साह, श्री जगदीश बवाडी, अशोकशाह, विमल चौधरी, विमल शाह, देवेंद्र लाल शाह, राजेंद्र लाल साह, मिथिलेश पांडे कैलाश जोशी, हीरा सिंह कैलाश बोरा, चंद्र प्रकाश साह, मुकेश जोशी गिरीश भट्ट भुवन बिष्ट दीपक साह, घनश्याम लाल साह, मनोज शाह, रामसेवक सभा के बाल बाल कलाकार, महिला भक्तजनों उपस्थित रहे में हनुमान बने रक्षिता साह आकर्षण का केंद्र रहे कार्यक्रम के बाद बूंदी व हलवे का प्रसाद सभी भक्तजन में वितरण किया गया कार्यक्रम में श्री मनोज साह, श्री जगदीश बवाडी, अशोकशाह, विमल चौधरी, विमल शाह, देवेंद्र लाल शाह, राजेंद्र लाल साह, मिथिलेश पांडे कैलाश जोशी, हीरा सिंह कैलाश बोरा, चंद्र प्रकाश साह, मुकेश जोशी गिरीश भट्ट भुवन बिष्ट दीपक साह, घनश्याम लाल साह, मनोज शाह, रामसेवक सभा के बाल बाल कलाकार, महिला भक्तजनों उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टरेट प्रॉफ ललित तिवारी ने विज्ञान वर्ग के प्री पी एच डी कोर्स वर्क के विद्यार्थियों को दो व्याख्यान दिए
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement