बाइक चोरी मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक बार ‌‌फिर एक मोटरसाईकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मल्लीताल निवासी अभिजीत सिंह उर्फ अज्जू अपनी मोटर साई‌किल यूके 04 एक्स 9935 से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक बारिश आ गई। इस बीच बारिश से बचने के लिए उसने टांकी बैंड क्षेत्र में सड़क के किनारे मोटरसाईकिल पार्क कर दी और प्रतीक्षालय में खड़ा हो गया। बारिश रुकने के बाद जब वह वापसी के लिए मोटरसाइकिल के पास गया तो मोटरसाइकिल नहीं दिखाई दी। युवक ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से बाइक ढूंढने सहयोग मांग की ।मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया की शिकायत पर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। लेकिन लाइट न होने कर कारण कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। अन्य सीसी टीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुुुकदमा दर्ज कर दिया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही, आत्महत्या प्रकरण का पर्दाफाश, महिला नर्स की आत्महत्या मामले में अभियुक्त निकला रिश्तेदार, हुआ गिरफ्तार
Ad Ad Ad
Advertisement