उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया ग्रामीण पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण

Advertisement

नैनीताल::: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शातिंपूर्ण एंव सुचारू संचालन के तहत दिन गुरूवार को सयंुक्त मजिस्ट्रेट/ रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी व तल्लीताल एसओ रोहताश सागर ने संयुक्त रूप से नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों में पोलिंग बूथों को बनाने की तैयारी की शुरूवात करा दी गई है। विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत के सभी बीएलओ ने अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में मतदाताओं को वोटर पर्ची का वितरण कर दिया है।
श्री जैन ने बताया कि इस बार के निर्वाचन के दौरान मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग भी होगी विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत 65 ऐसे बूथ हैं, जहॉ पर लाइव सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा जिससे कन्ट्रोलरूम के माध्यम से बूथ की प्रत्येक गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जायेगी। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया है की वे सभी बूथों में आवश्यक मूलभूत सेवाऐं पीने का पानी, बिजली व शौचालय, रैम्प आदि की समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय में एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement