एस ओ एस हरमन माइनर डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने आज वनस्पति विज्ञान विभाग का शैक्षिक भ्रमण किया

नैनीताल l एस ओ एस हरमन माइनर डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने वनस्पति विज्ञान विभाग का शैक्षिक भ्रमण किया । विद्यार्थियों ने हर्बेरियम सहित ग्लास हाउस की भी दुख तथा पौधों को विशेष ज्ञान लिया । विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,पंतनगर विश्वविधालय के विभागाध्यक्ष प्रॉफ प्रीति चतुर्वेदी ,डॉ कपिल डॉ सुषमा ,डॉ नीलू ,डॉ नवीन ने विद्यार्थियों को हर्बेरियम दिखाया तथा उसके बनाने की प्रक्रिया बताई तथा विद्यार्थियों ने जिनको ,सेफ़लोटेकस आदि पौधों को देखा।
Advertisement










