हल्द्वानी के विद्यार्थियों ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा

नैनीताल। एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के मैथमेटिक्स के प्रथम परीक्षा पत्र के पुनर्मूल्यांकन को लेकर एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के छात्र छात्राओं ने कुलसचिव दिनेश चंद्रा के माध्यम से बुधवार को कुमाऊं विश्विद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया की विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षाफल में मैथमेटिक्स के प्रथम प्रश्नपत्र में करीब 80 प्रतिशत विद्यार्थी अनुतीर्ण हैं। जिस संबंध में विद्यार्थियों ने कुलपति से मुलाकात भी की थी जिसपर उन्होंने विद्यार्थियों को तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। जिसमे अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिसके चलते उनका भविष्य अधर पर लटका हुआ हैं। जिस पर उन्होंने कुलपति से 2 दिनों के अंदर परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन कर परीक्षाफल घोषित करने की मांग की हैं।
इस दौरान अमित कुमार, गरिमा, अर्चना , तनुजा, हरजीत, शैलेंद्र, काजल, कुंदन, चंद्र बल्लभ तिवाड़ी, संतोषी, सुमन जोशी, हिमांशु, ललिता, सिखा सुयाल, करन व सचिन मौजूद रहें।







