डीएसबी परिसर के छात्रों ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा

नैनीताल l बुधवार को छात्र नेता अभिषेक बिष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा को एक ज्ञापन सौंपा l उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जो उपाधि शुल्क बढ़ाया गया उसका विद्यार्थी विरोध करते हैं तथा बढ़ाए गए शुल्क को शीघ्र वापस लिया जाए l छात्र नेता अभिषेक कुमार ने कहा कि 18 जनवरी को इस संबंध में कुमाऊं विद्यालय के कुलपति निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना कोई निर्णय नहीं लिया तो वह छात्र छात्राओं के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी l

Advertisement