छात्र संघ चुनाव 2025 : कुलपति ने डी.एस.बी. कैम्पस एवं छात्रावासों में चुनाव तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल में 26 सितम्बर 2025 को कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने रसायन शास्त्र विभाग में अपनी कक्षा सम्पन्न होने के उपरांत कैम्पस एवं छात्रावासों का निरीक्षण कर आगामी छात्र संघ चुनाव 2025 की तैयारियों का जायज़ा लिया। कुलपति ने विशेष रूप से छात्राओं के हॉस्टलों का भ्रमण कर वहां की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना।
इस दौरान उन्होंने के.पी. हॉस्टल में पौधारोपण भी किया और पर्यावरण संवर्धन के प्रति छात्राओं को जागरूक किया।
इस निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो रावत ने चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों से भी भेंट की और उन्हें निर्देश दिए कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से सम्पन्न किया जाए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि चुनाव में सभी छात्राओं और छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि होगी।
कुलपति प्रो रावत ने विशेष रूप से चुनाव संचालन के प्रभारी प्रो. संजय पंत और उनकी टीम को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि लिंगदोह समिति के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
कुलपति प्रो रावत ने सभी संबंधितों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए।

Advertisement