छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर पूर्व छात्र नेता हुए एकजुट, 30 सितंबर तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने पर होगा आंदोलन

नैनीताल। उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के प्रथम अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह पाल के नेतृत्व में नेता क्लब में हुई प्रेस वार्ता। जानकारी के मुताबिक शनिवार को नैनीताल क्लब में पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता का बताया कि दो वर्ष कोरोना के चलते छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाया था। इसलिए इस वर्ष छात्र संघ चुनाव अति शीघ्र होने चाहिए लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई तिथि घोषित नहीं की गई है।
वर्तमान छात्र नेताओं सरकार से जल्द से जल्द चुनाव तिथि घोषित करने के लिए कहा है। पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल ने कहा कि सितंबर 30 तारीख तक समस्त महा विद्यालयों व परिसर में चुनाव अगर नहीं हुए तो तमाम छात्र नेता एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करेंगे।

पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 10 दिन के भीतर चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान हिमांशु पांडे अनुपम कबड़ावाल, पंकज भट्ट राजेंद्र परर्गाई ,करण दनाई, अंकित चंद्रा पर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement