विलम्ब शुल्क का छात्र नेताओं ने किया विरोध

नैनीताल । कुमांऊ विश्वविद्यालय के प्रशानिक भवन में छात्र नेताओं ने परीक्षा शुल्क में विलम्ब शुल्क 100 फिसदी लेने का विरोध किया। छात्रनेताओं ने मांग की विलम्ब शुल्क 50 फिसदी ही लिया जाए।
शुक्रवार को छात्रनेताओं ने विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर के परीक्षा शुल्क में वृद्धि होने का विरोध किया। कुविवि को ओर से छात्रों को परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए 10 नवंबर तक का समय दिया गया था। जिसके बाद कुविवि छात्रों को 50 फिसदी विलंब शुल्क के साथ शुल्क जमा करने के लिए छात्रों को 11 नवंबर से 13 नवंबर तक का समय दिया गया था। जिसके बाद शुक्रवार से विवि की ओर से सोमवार तक छात्रों को 100 फीसदी विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने का समय दिया गया है। जिसका विरोध करने के लिए छात्र नेताओं ने विवि के प्रशानिक भवन में प्रर्दशन कर 100 फीसदी शुल्क लिए जाने का विरोध किया। छात्र नेताओं का कहना है कि विवि में अधिकतर छात्र मध्यम वर्गीय है, जो सौ फिसदी विलंब शुल्क जमा करने में सक्षम नहीं है। ऐसे में छात्रों से सौ फिसदी विलंब शुल्क लेना जायाज नहीं है, साथ ही कुलसचिव डॉ मंगल सिहं से परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए 30 नवंबर तक का समय देन की मांग की। इस दौरान छात्र महासंघ अध्यक्ष आशीष कबड़वाल, छात्र संघ सचिव आयुष आर्या, अभिषेक कुमार, कुलदीप कार्की, प्रयांशु बेलवाल आदि मौजूद रहे।









