छात्र महासंघ का चुनाव 29 सितम्बर 2025 सोमवार को होगा

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के छात्र महासंघ चुनाव के संबंध में चुनाव अधिकारी प्रो. संजय पंत ने सूचित किया है कि छात्र महासंघ का चुनाव 29 सितम्बर 2025 (सोमवार) को महिला अध्ययन केन्द्र, द हर्मिटेज, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में आयोजित किया जाएगा तथा सभी प्रक्रियाएँ (नामांकन, जाँच, नाम वापसी, मतदान व परिणाम) उसी दिन सम्पन्न कराई जाएँगी।
महासंघ चुनाव प्रभारी प्रो. संजय पंत ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों से अनुरोध किया है कि वे विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के निर्वाचित विश्वविद्यालय संकाय के छात्रों के नाम पूर्व में निर्धारित ई-मेल आईडी पर 27 सितम्बर 2025 को परिणाम घोषित होने के तुरंत पश्चात प्रेषित करें। छात्र महासंघ चुनाव के लिए प्रो. नीलू लोधियाल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। छात्र महासंघ चुनाव के इच्छुक निर्वाचित प्रतिनिधियों को 29 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे समय पर द हर्मिटेज (महिला अध्ययन केन्द्र) पर पहुँचकर नामांकन एवं अन्य औपचारिकताएँ पूर्ण करनी होंगी।

Advertisement