सड़क पर घूमते आवारा पशु बन सकते हैं हादसों का कारण

नैनीताल। नैनीताल में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी बन रहे हैं। बीच सड़क चल रहे आवारा पशु यातायात भी प्रभावित कर रहे हैं। वहीं वाहनों की संख्या बढ़ने पर आवारा पशु हादसों का कारण भी बन सकते हैं। लोगों ने प्रशासन व पालिका से शहर को आवारा पशुओं को हटवाने की मांग की है। बता दें कि बीते लंबे समय से नैनीताल व आसपास के क्षेत्र में बीच सड़क आवारा सांड, गाय व बछड़े सड़कों पर घूम रहे हैं। जिससे यातायात तो प्रभावित हो ही रहा है। लेकिन वीकेंड के दौरान भीड़ बढ़ने पर हादसों का भी डर बना हुआ है। इधर दो दिन से नगर की मॉलरोड, तल्लीताल व मल्लीताल में दो बड़े सांड सड़कों पर खड़े व चलते नजर आ रहे हैं। जो कई बार यातायात भी प्रभावित कर रहे हैं। सड़क में सांड को देख पर्यटकों व स्थानीय लोगों के मन में भी भय बना हुआ है। लोग लगातार शहर से आवारा पशुओं को हटाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन व पालिका की ओर से अब तक शहर से आवारा पशुओं को नहीं हटाया जा सका है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि जल्द ही आवारा पशुओं को गौशालों में भेजने की कार्रवाई की जाएगी

Advertisement