आवारा छोड़ी गायों पर बीती रात्रि बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया

नैनीताल l आवारा छोड़ी गायों पर बीती रात्रि बाघ ने हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया बाघ ने एक गाय के पीछे हिस्से को गंभीर रूप से नोच कर खा लिया जब जबकि बछड़े के सिर माथे पर माथे पर हमला किया है, गायों पर हमले की सूचना ग्रामीण द्वारा ग्राम प्रधान डा.बबीता मनराल को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर वन विभाग,चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग को सूचना दी तुरंत मौके पर पशु चिकित्सकों द्वारा गायों का उपचार किया गया उपचार के दौरान एक गाय ने दम तोड़ दिया, ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट के प्रयासों से नगर पालिका भवाली का वाहन बुलाकर घायल बछड़े को इलाज के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है, ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट पशुपालकों से अपील की है कि वह अपने गाय, बकरी कुत्ते आदि जानवरों को आवारा ना छोड़े। मौका स्थल पर ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट, ग्राम प्रधान डा.बबीता मनराल, पूर्व प्रधान रजनी रावत, राजेंद्र सिंह रावत, योगेश बोरा पशु चिकित्सक प्रकाश सनवाल, दीपक किशोर के अलावा ज्योलीकोट पुलिस चौकी की टीम उपस्थित मौजूद थी।