प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 दिसंबर (गुरुवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं

हल्द्वानी l प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 दिसंबर (गुरुवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। उप जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रमोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री 26 दिसंबर (गुरुवार) को जी०टी०सी० हैलीपैड, देहरादून से प्रस्थान कर दोपहर 02:15 बजे स्टेडियम हैलीपैड गौलापार, हल्द्वानी पहुंचेंगे। तत्पश्चात दोपहर 02:30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में 38वें राष्ट्रीय खेलों से सम्बन्धित ‘संकल्प से शिखर तक’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सुशीला तिवारी पहुंचकर घायलों का जाना हाल, हर पीड़ित परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी है सरकार: मुख्यमंत्री, घायलों का समुचित इलाज करने के मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर दिए निर्देश,सड़क हादसों को रोकने के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश, पर्वतीय रूटों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के मुख्यमंत्री के निर्देश
Ad
Advertisement