सेंट मेरीज कॉलेज का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, सेंट मेरीज कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

नैनीताल। सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज में सोमवार को स्थापना दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मैं सेंट मेरीज कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि शेरवुड कॉलेज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण एवं मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी भी उतनी ही आवश्यक है। अपनी संस्कृति को सहेजना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को एक नया मंच उपलब्ध होता है और उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आती है वही विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा ने मुख्य अतिथि, निर्णायकों व सभी आगंतुकों का स्वागत के साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य सबको साथ लेकर चलना और एक-दूसरे से प्रेरणा लेना है। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नाटक, नृत्य नाटिका, समूह गीत, काव्य पाठ सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का विषय शांति और सद्भाव रहा। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी कला व प्रतिभा से भी का मन मोह लिया। इस दौरान निर्णायक मंडल में डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. रितेश साह, डॉ. गगनदीप होटी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रीना सिंह, दीपक बलानी, मंजू पाल, नीरज सिंह, राकेश साह, सुप्रिता साह रहे। इस अवसर पर सिस्टर शीबा, सिस्टर सीमा, सिस्टर ग्रेस, शेरवुड के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, अंजना रिचर्ड्स, ब्रदर्स सैविस्टन, डोनीया चार्ल्स बीमा रावल, शैलजा जोशी ,नमिता, दीप्ती, शालिनी, अर्जुन बोहरा, संदीप सिंह, रवि कुमार, समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता को सम्मानित किया गया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement