सेंट लमार्ट को एनसीसी कैडेट का ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा

नैनीताल l कृषि विश्वविद्यालय परिसर ,पंतनगर में आयोजित यूके एयर स्क्वाड्रन एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अव्वल प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी में कब्जा जमाया। विद्यालय ने लगातार तीसरी बार यह उल्बधि हासिल की है। मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर विवेक रावत ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जीत कर वापस लौटी एनसीसी टीम का विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया गया। शिविर में विद्यालय कैडेटों का ड्रिल प्रदर्शन में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि टग आफ वार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऐरोमोडेलिंग के साथ रेंज फायरिंग में शानदार प्रदर्शन किया। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के 491 कैडेट्स शामिल हुए थे। विद्यालय निदेशक प्रमोद वर्मा ने बच्चों के उज्वल भविष्य के प्रति शुभकामना व्यक्त की है। इस मौके पर एम एस बिष्ट , निदेशक उमेश सिंह बोरा, प्रधानाचार्य ब्रिज मोहन कुनियाल, बीसीए मनीष पांडे, अंकित पाठक एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नीलू अलहंस को द हिमालयन किचन के सभागार में लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा लायंस प्रेसिडेंट पर्यावरण अवार्ड 2025 से सम्मानित किया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement