गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल की एसएसपी ने किया निरीक्षण, सादगी सेहोगा आयोजन

नैनीताल: गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर पुलिस ने सोमवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की। इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने भी निरीक्षण कर अधीनस्थों को आयोजन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोविड के चलते इस वर्ष आयोजन सादगी से किया जाएगा। सोमवार को डीएसए मैदान पर ट्रैफिक पुलिस, आर्म फोर्स, सिविल पुलिस, आईआरबी, महिला पीएसी समेत छह टुकड़ियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। इस दौरान निरीक्षण को पहुंचे एसएसपी पंकज भट्ट ने सलामी ली। एसएसपी ने बताया कि इस वर्ष कोविड के चलते गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों को सादगी से मनाया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम में कुमाऊं आयुक्त बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कोविड वर्ष कोविड के चलते गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सादगी से मनाया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम में कुमाऊं आयुक्त बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कोविड के मद्देनजर नहीं किया जाएगा। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अनुमति लिए हुए सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये जाएंगे। इस दौरान एसपी जगदीश चंद्र, सीओ संदीप नेगी, नितिन लोहनी, उमानाथ मिश्र आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement