एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा का सट्टेबाजों पर कड़ा प्रहार,हल्द्वानी पुलिस/ एस0ओ0जी0 का सट्टे के 02 अड्डे पर छापेमारी, 02 मामलों में आईपीएल के दौरान हार-जीत की बाजी लगाने वाले 05 सट्टेबाज गिरफ्तार, मौके से 14 मोबाईल, लेपटॉप, सट्टा पर्ची, ताश गड्डी, कैल्कुलेटर एवं नगदी भी हुई बरामद

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में आईपीएल के दौरान हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा 02 अलग-अलग मामलों में कुल- 05 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर कब्जे से 14 मोबाईल, 15140 रूपये, सट्टा पर्ची, रजिस्टर, ताश पत्ते, कैल्कुलेटर, पेन आदि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पहला मामला- पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/04/2025 को चैकिंग के दौरान *रामपुर रोड स्थित एक होटल में जुआरिओं को हार-जीत की बाजी* लगाकर सट्टा लगाते हुये *04 सट्टेबाजों को सट्टा नकदी रू0 7800 नकदी एवं अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार* कर कोतवाली में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बाहरी दो पहिया वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका, होटल बुकिंग देख पर्यटकों के चार पहिया वाहनों को शहर में दिया प्रवेश

गिरफ्तारी अभियुक्तगण-

1-शैलेन्द्र बिष्ट पुत्र पान सिंह बिष्ट उम्र 31वर्ष निवासी मयूर विहार पीलीकोठी रोड थाना मुखानी नैनीताल हाल निवासी मकान नं0 478 बसन्तकुंज नागलदेवत थाना बसन्तकुंज नई दिल्ली साउथ,
2-विजय बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट उम्र 28वर्ष निवासी ग्राम चमतौला पोस्ट चमतौला जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी वसन्तकुंज नागलदेवत थाना वसन्तकुंज दक्षिणी दिल्ली
3- जितेन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 32वर्ष निवासी मकान नं0 460 थ् ब्लॉक थाना मायानगर थाना सुल्तानपुर दिल्ली साउथ,
4-सुमित शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा उम्र 34वर्ष निवासी क्-9 राजपुर छतरपुर थाना मेहरौली जिला दक्षिणी दिल्ली

बरामदगी-
सट्टा नकदी रू0 7800, 01लैपटॉप मय चार्जर मय बैग, 03 नोट बुक व पैन, 11 मोबाईल फोन

पुलिस टीम-

1- प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव कोतवाली हल्द्वानी
2-उ0नि0 गौरव जोशी चौकी टीपीनगर
3- एसओजी प्रभारी उ0नि0 संजीत राठौर
4- हे0कानि0 दिगम्बर सनवाल
5- हे0कानि0 ललित कुमार एसओजी
6-कानि0 सन्तोष बिष्ट एसओजी
7-कानि0 मो0 अजहर

यह भी पढ़ें 👉  चैत्र नवरात्रि एवं नववर्ष पर निकटवर्ती हनुमानगढ़ मैं होंगे धार्मिक अनुष्ठान

👉 दूसरा मामला- पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01/04/2025 को चैकिंग के दौरान अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी में हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाते हुये 01 सट्टेबाज को सट्टा सामग्री व नगदी के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तारी अभियुक्त-

देव सक्सेना उम्र 22 वर्ष पुत्र अशोक सक्सेना निवासी वार्ड नं0 27 मकान नं0 02 अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी नैनीताल

बरामदगी- नगदी रू0 7340, 01 कैलकुलेटर, 08 पास बुक, सट्टा पर्ची बुक सादी, 24 ताश के पत्ते 52 अदद, 01 रजिस्टर, 03 मोबाइल, 02 पेन

पुलिस टीम –

1-एसएचओ राजेश कुमार यादव कोतवाली हल्द्वानी
2- व0उ0नि0 रोहताश सागर कोतवाली हल्द्वानी
3- व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
4- एसओजी प्रभारी उ0नि0 संजीत राठौर
5- हे0कानि0 ललित कुमार, एस0ओ0जी0
6-कानि0 सन्तोष बिष्ट एस0ओ0जी0
7- कानि0 कमलेश नौला

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement