उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल जिले से सेवानिवृत्त हो रहे 04 पुलिस अधिकारी/ कर्मियों को एस०एस०पी० नैनीताल ने किया सम्मानित, स्वस्थ्य जीवन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ दी विदाई, कहा–पुलिस उपाधीक्षक श्री भंडारी और आशुलिपिक श्री भट्ट के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा सभी के लिए अनुकरणीय

नैनीताल l 31 जनवरी को नैनीताल पुलिस में नियुक्त 04 पुलिस अधिकारी/कर्मियों को पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में प्रहलाद नारायण मीणा, एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी/ कर्मियों का विवरण निम्नवत है-

भूपेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस उपाधीक्षक, सी0ओ0 रामनगर (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

चंद्रशेखर भट्ट उपनिरीक्षक एम०/ आशुलिपिक (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

बसंत बल्लभ पांडे, अपर उपनिरीक्षक स०पु० (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

शेर सिंह , अपर उपनिरीक्षक ना०पु० (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

कार्यक्रम की शुरुआत दीपम सेठ, डीजीपी द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों हेतु दिए गए विशेष बधाई संदेश के साथ की गई। तत्पश्चात विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा लंबे समय की सेवा के पश्चात अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं महत्वपूर्ण पलों को सांझा किया गया। एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मियों की सराहनीय सेवाओ की प्रशंसा की गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आपके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाएं सभी पुलिस कर्मियों के लिए अनुकरणीय हैं।उन्होंने सीओ श्री भंडारी के सेवा अनुभवों, जन सेवा और टीम भावना के अत्यधिक सराहना की। अपने आशुलिपिक(वैयक्तिक सहायक) श्री चंद्रशेखर भट्ट की सेवाओं में प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में ऐसे समर्पित पुलिस कर्मी हमें सीख देते हैं कि सभी पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार, मेहनत और लगनशील होना चाहिए। इनका कार्य बहुत काबिलेतारिफ है। इन्होंने हमेशा प्रभाविकता तथा समर्पित होकर कार्य किया है। नौकरी के प्रति इनके सेवाभाव ने मेरा दिल जीता है। परिवार जन को भी तहे दिल से धन्यवाद है कि उन्होंने हर परिस्थिति में समर्पित होकर श्री भट्ट को पूर्ण मनोभाव के साथ सेवा देने में सहयोग किया। अब आपके जीवन की दूसरी पारी शुरू होने जा रही है। स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाएं व जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर दिनाँक 04-10-1984 को 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी से कानि० के पद पर भर्ती हुए। दिनाँक 06-03-1993 को हेड कानि०, दिनांक 04-08-2000 को उ०नि० पीसी, दिनाँक 18-05-2010 को दलनायक, के पद पर पदोन्नति, व दिनाँक 23-05-2020 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी। वे जनपद नैनीताल की वर्तमान नियुक्ति से पूर्व 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर (वाराणसी) 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, 31वीं पीएसी रूद्रपुर आम्रमसिंहनगर, एसडीआरएफ देहरादून, आईआरबी प्रथम बेलपड़ाव रामनगर, जनपद नैनीताल जनपद उद्यमसिंहनगर में नियुक्त रहे हैं। वर्ष 2017 में सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस वर्ष ही उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित भी किया गया है।समय-समय पर उत्तम प्रविष्टि, एवं नकद पुरूस्कार प्रदान किये गये। आपके द्वारा उपरोक्तानुसार पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त रहकर कड़े परिश्रम, लगन एवं मेहनत से कार्य किया गया। इनके द्वारा पुलिस विभाग में अब तक 40 वर्ष 03 माह 27 दिवस की सराहनीय सेवा दी गई।एस०आई० (एम)/ आशुलिपिक श्री चन्द्र शेखर भट्ट, दिनांक 16-06-1987 को जनपद पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) में एस०आई० (एम)/ आशुलिपिक के पद पर नियुक्त हुये। जनपद नैनीताल में दिनांक 20-06-2008 से नियुक्त हैं। जनपद पीलीभीत (उ०प्र०), बरेली (उ०प्र०), ऊधमसिंहनगर, अल्मोड़ा एवं नैनीताल में नियुक्त रहकर इनके द्वारा वी०वी०आई०पी०/ वी०आई०पी० ड्यूटियाँ, निर्वाचन ड्यूटियाँ एवं अनेक महत्वपूर्ण कार्य परिश्रम एवं लगन से सम्पादित किये गये । जिसके लिए इन्हें वर्ष 2012 में सरहानीय सेवा सम्मान चिन्ह, वर्ष 2024 में उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं नगद पुरूस्कार / उत्तम प्रविष्टियाँ प्रदान की गयी हैं। इनके द्वारा पुलिस विभाग में अब तक 37 वर्ष 07 माह 15 दिन की सराहनीय सेवा दी गई। एसएसपी नैनीताल द्वारा सेवानिवृत हो रहे अधिकारी/ कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और उन्हें उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह के दौरान डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, प्रमोद शाह सीओ नैनीताल, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, श्री सुमित पांडे सीओ भवाली, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर, राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शिल्पकार सभा का चुनाव संपन्न हुआ, डॉक्टर रमेश चंद अध्यक्ष तथा राजेश लाल महामंत्री चुने गए

Advertisement
Advertisement