एसएसपी नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने पुलिस लाइन नैनीताल में नैनीताल पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं शाखा प्रभारियों के साथ की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी, विंटर कार्निवल, क्रिसमस, पर्यटन सीजन, 31st और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रहा विशेष फोकस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0 (IPS)* द्वारा आज *दिनांक 24.12.2025* को *पुलिस लाइन नैनीताल* में *नैनीताल पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना, शाखा एवं चौकी प्रभारियों* के साथ *मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी* की गई।

👉 गोष्ठी की शुरुआत में एसएसपी नैनीताल ने अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

👉 जनपद में बेहतर पुलिसिंग करने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 31 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया-

1:–उपनिरीक्षक धमेन्द्र कुमार कोतवाली रामनगर

2:-आरक्षी संजय कुमार-कोतवाली रामनगर

3:-उ०नि० दीपक कार्की-कोतवाली मल्लीताल।

4:-आरक्षी शाहिद अली कोतवाली मल्लीताल।

5-आरक्षी दिनेश नगरकोटी कोतवाली हल्द्वानी।

6:-आरक्षी मनीष शर्मा-कोतवाली लालकुआ।

7:-आरक्षी राजेन्द्र सती-कोतवाली भवाली।

8:-कानि० टीपी संजय बाबू रस्तोगी।

9:- कानि० सी०पी०यू० औसाफ अहमद।

10:-LFM अनुज शर्मा-फायर स्टेशन हल्द्वानी।

11:-FM देवेन्द्र कुमार फायर स्टेशन हल्द्वानी।

12:-आरक्षी दीपक भट्ट-गोपनीय कार्यालय।

13:-कानि० (एम०) दीपा मिराल-प्रधान लिपिक कार्यालय।

14:-आरक्षी नवीन सामन्त आंकिक कार्यालय।

15:-आरक्षी अजय त्रिकोटी वाचक।

16:-मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार सुनील राणा।

17:-आरक्षी अरुण राठौर-एस०ओ०जी० ।

18:-मुख्य आरक्षी दिनेश गिरी-फॉरेन्सिक सैल।

19:-आरक्षी गोविन्द मेहरा-ए०एच०टी०यू०।

20:-आरक्षी संजय सिंह नेगी-ए०एन०टी०एफ० ।

21:-आरक्षी रामचन्द्र प्रजापती मोबाईल एप्प।

22:-आरक्षी बलवन्त सिंह-मोबाईल एप्प ।

23:-मुख्य आरक्षी सन्दीप कुंवर साईबर सैल।

24:-महिला आरक्षी लक्ष्मी साही महिला हैल्पलाईन।

25:- आरक्षी हरीश कार्की शिकायत प्रकोष्ठ ।

26:- उ0नि0 महेन्द्र नेगी-एल०आई०यू०।

27:- मुख्य आरक्षी सुरेश चन्द-एल०आई०यू० ।

28:- उ०नि० जगवीर सिंह कोतवाली बनभूलपुरा।

29:- आरक्षी हरगोविन्द सिंह-डे-हवालात हल्द्वानी।

30:- आरक्षी अनिल गिरी कोतवाली हल्द्वानी।

31:- अनुचर राजेन्द्र भाट-एस०एस०पी० आवास हल्द्वानी।

सम्मान कार्यक्रम के उपरांत एसएसपी नैनीताल द्वारा समीक्षा बैठक की गई।

✳️🌲विंटर कार्निवल, क्रिसमस, पर्यटन सीजन, 31st और नव वर्ष पर विशेष फोकस करते हुए व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था हेतु सख्त निर्देश दिए:–

📍पर्यटन सीजन के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी जनपद में प्रत्येक थाना क्षेत्र( विशेषकर पर्यटन स्थलों) में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखें। प्रभावी डाइवर्जन, स्टॉपेज प्वाइंट, पार्किंग एरिया पर फोकस करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर 2025 तक भव्य विंटर कार्निवाल–2025 का आयोजन

📍सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदार की गोष्ठी करने के निर्देश दिए गए। शांति और यातायात व्यवस्था हेतु ग्राम चौकीदार, होमगार्ड, पीआरडी को तैनात करें।

📍सभी को अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील डेस्टिनेशन पॉइंट्स में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए साथ ही निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई को अपनी टीम को भी संबंधित क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रखने हेतु निर्देशित किया।

📍विंटर कार्निवल में चर्चित सेलिब्रिटियों के कार्यक्रमों के दौरान व्यापक सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।

📍पुलिस अधीक्षक नैनीताल को सभी पुलिस बल की ब्रीफिंग कर आयोजन स्थलों को भली भांति चेक करने के निर्देश दिए।

📍प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर आयोजन समिति को पर्याप्त मात्रा में प्राइवेट सुरक्षा भी लगाने हेतु आयोजन समिति से वार्ता करें।

📍क्राउड कंट्रोल के लिए मंच के तीनों ओर पर्याप्त मात्रा में डबल बैरीकेडिंग करें, लेयरवाइज सुरक्षा लगाएं। कार्यक्रम स्थल में लगे स्टॉल के पीछे और बाहर भी पर्याप्त बारेकेडिंग करेंगे।

📍समयबद्ध तरीके से क्रिसमस, 31st तथा नव वर्ष के सकुशल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।

📍थाना प्रभारी ड्यूटी में लगाए जाने वाले समस्त पुलिस बल के लिए खाने ओर प्रवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

📍सभी सर्किल ऑफिसर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर ड्यूटी डिप्लॉयमेंट करें, जिले के एंट्री पॉइंट्स पर पिकेट, बैरियर ड्यूटी प्रभावी रहे।
जिले के बॉर्डरो पर लगातार चेकिंग की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  धूमधाम से मनाया विश्वकूलम ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव

📍मेजर डाइवर्जन, बैरियरो, होल्डिंग पॉइंट्स पर PA सिस्टम लगवाएं, जिससे कि प्रभावी क्राउड कंट्रोल तथा यातायात व्यवस्थापन किया जा सके।

📍ड्यूटीरत फोर्स रात्रि के दौरान रिफ्लेक्टर जैकेट्स का भी उपयोग करें।

📍बम डिस्पोजल/ डॉग स्क्वाड टीम सभी कार्यक्रम स्थलों, सार्वजनिक स्थानों में प्रभावी चेकिंग फ्रिस्किंग करें।

📍फायर यूनिट्स सभी फायर टेंडर के साथ अलर्ट मोड में रहेंगे।

📍ड्यूटीरत पुलिस बल सभी पर्यटकों और आगंतुकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करें जिससे मित्र पुलिस का संदेश जनता के मध्य विकसित हो।

📍कानून एवं शांति व्यवस्था में लगे सभी पुलिस बल अलर्ट मोड में रहेंगे, किसी भी विपरीत परिस्थिति में क्विक रिस्पॉन्स देंगे और यथास्थित से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।

🚨 प्रभावी पुलिसिंग हेतु

📍सभी थाना/चौकी/इकाई प्रभारी बेहतर लीडरशिप से कार्य करें।

📍सभी यूनिट प्रभारियो को बेहतर इनफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

📍जिले का प्रत्येक थाना/चौकी/इकाई प्रभारी अपने थानों/शाखाओ में आधारभूत सुविधाएं स्थापित करें, बेहतर अनुशासन बनाए रखें।

📍सभी फील्ड यूनिट प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करें, खानापूर्ति के लिए कार्रवाई न की जाए।

📍सभी थाना प्रभारी अपने थाने की सभी मोबाइल टीमों को भी एक्टिवेट करेंगे। गोष्ठी में एसपी क्राइम/यातायात डॉ०जगदीश चन्द्रा, एसपी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल, एसपी संचार श्री रेवाधर मठपाल, अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, एसडीएम नैनीताल श्री नवाजिश खलीक, सीओ हल्द्वानी श्री अमित कुमार, सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे, सीओ नैनीताल श्री रविकांत सेमवाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री गौरव किरार, प्रतिसार निरीक्षक श्री हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआईयू श्री ज्ञानेंद्र शर्मा, श्री राजकुमार बिष्ट प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार समेत सभी थाना/चौकी/शाखा/यातायात/सीपीयू प्रभारी/पीएसी प्रभारी/SDRF प्रभारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad