एसएसपी नैनीताल ने पुलिस लाईन नैनीताल में परेड लेकर किया पुलिस कर्मियों की दक्षता का आंकलन

नैनीताल l एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद की पुलिस लाइन नैनीताल में पुलिस कर्मियों की परेड ली गई।

▪️सर्वप्रथम परेड का आयोजन कर पुलिस कर्मियों की शारीरिक दक्षता का आंकलन किया गया। परेड में शस्त्र कवायद की सिखलाई तथा ड्रिल करवाई गई।

▪️पुलिस लाइन के परिसर, भवन तथा कार्यालयों का भ्रमण किया गया। प्रतिसार निरीक्षक को साफ सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

▪️प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि पुलिस लाइन में प्रत्येक पुलिस कर्मी की क्रमवार AER व CER लगाई जाय। फिटनेस के लिए पीटी व परेड कराई जाय।

▪️व्यायामशाला का निरीक्षण किया गया, उपकरणों की स्थिति तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में आज उत्तराखंड राज्य की बी एड प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई

▪️परिवहन शाखा में उपलब्ध वाहनों में ईंधन, बैटरी, टायर समेत अन्य उपकरणों के अनुरक्षण की स्थित का जायजा लिया गए। प्रभारी परिवहन शाखा को निर्देशित किया गया कि वाहनों को समय समय पर मेंटेनेंस करें, किसी भी प्रकार की अनियमितता न होने पाए।

▪️राशन शॉप तथा सीपीसी कैंटीन में अच्छी गुणवत्ता युक्त खाद्य, घरेलू सामग्री तथा उपयोगी वस्तुओं को क्रय किया जाय। गुणवत्ता से समझौता न करें, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी।

▪️भोजनालय में कर्मचारियों के लिए पौष्टिक आहार तैयार किया जाय। खाने के मेनू अच्छा रखें, मैस डाइट को न्यूनतम दरों पर लाने का प्रयास करें। ताजी सब्जियां, दालें और अनाज का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय, की दो दिवसीय ‘लाइफ स्किल्स’कार्यशाला सम्पन्न

परेड के दौरान डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल, प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, प्रमोद कुमार साह सीओ भवाली, सुमित पांडे सीओ रामनगर, नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी, नरेंद्र सिंह कुंवर सीएफओ नैनीताल, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, समेत सभी थाना प्रभारी तथा अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement