2024 तक हर पद पर नियुक्त हो जायेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक: धन सिंह रावत

नैनीताल l चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 2026 तक किसी भी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक का पद खाली नहीं रहेगा। सरकार प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्राें तक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पहुंचने पर शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तारा आर्या ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस बीच लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नैनीताल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार ने 500 करोड़ से अधिक बजट दिया है। जिला अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार मिले इसके लिए हर जिला अस्पताल में परीक्षण लैब, ब्लड बैंक व अन्य सुविधाए बढ़ाई जा रही है। प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत अब तक 29 लाख लोग 90 लाख से अधिक जांचे करा चुके है। 12 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड से उपचार का लाभ दिया जा चुका है। अस्पतालों में करीब 2900 चिकित्सकों की तैनाती की जा चुकी है। जनवरी में कुछ और चिकित्सक मिलने जा रहे है। 2026 तक सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को भर लिया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट, हल्द्वानी व नैनीताल जिला चिकित्सालय में 50-50 लाख की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट व डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी का शिलान्यास किया। साथ ही हल्द्वानी में 190 लाख लागत के ट्राजिट हॉस्टल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊ डा. नरसिंह गुंज्याल, सीएमओ डा. हरीश पंत, पीएमएस डा. टीके टम्टा, दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य, सुरेश भट्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार, शातिराना अंदाज में एम्बुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे तस्करों के मंसूबे पर नैनीताल पुलिस ने फेरा पानी, सतर्क पुलिसिंग और कड़ी चैकिंग को मिली सफलता, 58 किलो से अधिक गांजा तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Ad
Advertisement