एसपी क्राइम ने कोतवाली में अधीनस्थों की ली बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल थाने में शनिवार को एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने अधीनस्थों की बैठक लेकर लंबित विवेचनाओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तल्लीताल थाना, ज्योलीकोट, मंगोली चौकी इंचार्ज व उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर मानसून में आपदा से निपटने के लिए तैयारी पूरी करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं और अन्य मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि काँवड ड्यूटी के चलते पुलिस स्टाफ में कमी है, इसलिए लंबित मामलों में देरी हो रही है, तो उसे शीघ्र निपटाने की की कोशिश करें। इस दौरान कोतवाल प्रीतम सिंह, एसओ रोहिताश सिंह सागर, एसएसआई दीपक बिष्ट, आदि उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में नवनियुक्त सीओ विभा दीक्षित ने शनिवार को तल्लीताल थाने और मल्लीताल कोतवाली के पुलिस कर्मियों की बैठक ली और नगर में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा। इसके अलावा रात में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चीता और मोबाइल पुलिस को रात में गश्त करने के निर्देश दिए।
शनिवार को मल्लीताल थाने में हुई बैठक में सीओ विभा दीक्षित ने कहा कि नगर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी प्लान बनाया जाना चाहिए। साथ ही जिन स्थानों पर जाम ज्यादा रहता है, वहां साइन बोर्ड लगाए जाएं। नगर जाम मुक्त रह सके, इसके लिए नियत स्थान पर ही टैक्सी चालकों को वाहन पार्क करने की अनुमति होगी। वहीं इधर-उधर बेतरतीब तरीके से सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।








