अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू हुआ, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि ।

नैनीताल l अग्निशमन सेवा सप्ताह सोमवार से शुरू हो गया है। एसपी जगदीश चंद्र द्वारा फायर स्टेशन में शहीद अग्निशमन कार्मिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर 02 मिनट का मौन रखा गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जन जागरूक रैली को नगर क्षेत्र मे प्रचार-प्रसार /भ्रमण हेतु रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने 1966 में एक जहाज में आग लगने के दौरान उसमें मौजूद लोगों को बचाने में अग्निशमन दल के 66 लोगों के साथ ही सेवा अवधि के दौरान अग्निकांड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले फायर कर्मियों को अग्निशमन दल द्वारा प्रतिवर्ष सेवा सप्ताह मनाकर श्रद्धांजलि दी गई।उन्होंने कहा अग्निशमन दल द्वारा लोगो को आग लगने की घटना के दौरान आग को बुझाने व जान माल की सुरक्षा की जानकारी सांझा करना है ताकि नुकसान की संभावनाओं को कम किया जा सके।
इस दौरान एसपी क्राइम जगदीश चंद्र अग्निशमन अधिकारी हरनाम सिंह , मोहन सिंह किशोर राजकुवर राणा, अमरदीप राणा, जयप्रकाश, भूपेंद्र सिंह, नीरज कुमार, दीपक बिष्ट, आनंद गिरि, विवेक थापा, प्रीति बिष्ट, कविता सकलानी, रूपा राणा मीरा भौरियाल आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कॉप्स इलेवन और ओएचडब्लू ने अपने अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement