सॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग, मची हड़कंप

नैनीताल। नैनीताल के सात नम्बर क्षेत्र में एक घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से घर का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार नगर के सात नंम्बर क्षेत्र में तारी राम के घर मे शॉट सर्किट हो गया। जिसके चलते घर में आग फैल गई। इससे पहले की वह आग बुझा पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग देख क्षेत्र में हड़कंप मच गई और घर के अंदर से लोग बाहर भाग गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। हांलाकि आगजनी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वही फायर व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। फायर ब्रीगेड की ओर से नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। फिलहाल घर के लोगों का कहना है कि उनका रखा जेवर भी आग की भेंट चढ़ गया है। उन्होंने दो से तीन लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है। इस दौरान हरनाम सिंह, हिमांशु उपाध्यक्ष, रमेश प्रसाद सभासद, राकेश पवार, आशु उपाध्य, ईशान, सागर आर्य, अंशुल, गणेश सिंह व धर्मेंद्र बिष्ट ने आग बुझाने में मदद की।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
Advertisement