अंडर 14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का ट्रॉफी पर कब्जा
नैनीताल l नैनीताल मोटर्स द्वारा प्रायोजित एन. टी.जी एवं डी.एस.ए द्वारा आयोजित अण्डर 14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबले में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने सेन्ट जोसफ़ कालेज को 33-14 अको से हराया फाइनल मैच में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने बिड़ला विद्या मन्दिर को 31-29 से हराया दोनों टीमों को पुरस्कार नैनीताल मोटर्स के सी.इ.ओ भूपेश अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथिओ में डी.एस.ए.क महासचिव अनिल गढिया,उपसॊचव भुवन बिष्ट,उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्माण, मनोज साह, आर एस रैना को सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता के सवऀश्रेष्ठ खिलाड़ी को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अरनव थापा, एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्या लय के रक्षन जलाल 1000/- महिना 1 वर्ष के लिए नैनीताल मोटर्स की तरफ से दिया जा रहा है l निणाऀयक हरीश चौधरी, विनोद कनारी, हरीश जोशी स्कोरर राजीव गुप्ता ,हेमंत राणा, फरदीन, रहे l समापन सत्र का संचालन नवीन पांडे ने किया l