सैनिक बी व सैनिक ए ने मैच जीते
नैनीताल l नैनीताल बैंक एवं कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा प्रायोजित डी एस ए नैनीताल के द्वारा आयोजित स्व कैलाश सिंह बिष्ट मेमोरियल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम मुकाबले में सैनिक बी ने सनवाल स्कूल को 3-0 से हराया, दूसरे मैच में सैनिक ऐ ने बालिका स्कूल को 4-0 से हराया, आज के मैच में रेफरी बृजेश बिष्ट रहे,अतिथियों में गोविंद बोरा ,पुष्पा कार्की, गोपाल बिष्ट, शैलेंद्र बर्गली,पवन खनायत,भगवत रावत, नरेंद्र,बीरेंदर साह आदि रहे
Advertisement










