साँस (Social Awareness and Action to Neutralise Pneumonia Successfully-SAANS) अभियान का डॉ भागीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर महिला चिकित्सालय पर शुभारंभ किया
नैनीताल l शुक्रवार को साँस (Social Awareness and Action to Neutralise Pneumonia Successfully-SAANS) अभियान का डॉ भागीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर महिला चिकित्सालय पर शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि साँस (Social Awareness and Action to Neutralise Pneumonia Successfully-SAANS) अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं में निमोनिया से होने वाली मौतों को कम करना है। भारत में पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों की कुल मौतों में 15 प्रतिशत की मौत निमोनिया की वजह से होती है। डॉ एन सी तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 द्वारा कहा गया कि 10 नवम्बर 23 से 29 फरवरी 2024 तक अभियान चलाया जाएगा जिसमे आशाओं के माध्यम से घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी जनपद के सभी ब्लॉक चिकित्सालय में इसका विधिवत शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन मदन महेरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डॉक्टर उषा जनपंगी, डॉक्टर एन सी तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डॉ कांता किरण पांडे बाल रोग विशेषज्ञ , सरयू नंदन जोशी, दीपक कांडपाल, मनोज बाबू, देवेंद्र बिष्ट सहित आशायें उपस्थित रही ।