रतोड़ा में कैंसर पीड़ित महिला से मिले सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता हेम आर्य, एम्स में इलाज करवाने का दिया आश्वासन

नैनीताल। बेतालघाट के रतोड़ा में कई महीनो से कैंसर से पीड़ित महिला से आज सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ भाजपा नेता उनके घर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बुजुर्ग महिला की ऋषिकेश एम्स में इलाज कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सांसद अजय भट्ट से फोन में बात करके बुजुर्ग महिला को एम्स एडमिट करने के लिए कहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस बुजुर्ग महिला की ज्यादा से ज्यादा लोग मदद करें इससे महिला का उच्च स्तरीय ट्रीटमेंट किया जा सके। वहीं महिला का पाँव पूरी तरह खराब हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बुजुर्ग महिला की सहायता करें। इस दौरान ग्राम प्रधान मदन सिंह, विजय,गोविंद सिंह नेगी, दयाल सिंह व रूद्र सिंह ने उनकी आर्थिक मदद करने की सरकार और जिला प्रशासन से अपील की है। उन्होंने कहा कि उनके खाता संख्या में अगर लोग 10 रुपये भी करके डालें तो उनकी आर्थिक मदद हो सकती है।
