कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित बैटुलीधार मुनस्यारी में आज तीसरे दिन भी स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण जारी रहा ।

मुनस्यारी l कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित बैटुलीधार मुनस्यारी में तीसरे दिन भी स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण जारी रहा । कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने कहा कि मुनस्यारी क्षेत्र के 20 छात्रों ने तीसरे दिन भी प्रातः पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधा रोपण किया। प्रार्थना राष्ट्रगान और शपथ लेने के बाद बैटुलीधार में स्कीइंग की जानकारी ली ।प्रशिक्षण लक्ष्मण राम खुशाल राम मनोज कुमार राहुल कुमार द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण की साथ ही पर्यटकों ने भी स्कीइंग का लुफ्त उठाया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 304 वे दिन भी जारी रहा
Ad Ad Ad
Advertisement