नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में चल रही थी चरस की तस्करी, भीमताल पुलिस ने वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

नैनीताल l एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस आदेश के क्रम में श्री जगदीश चन्द्रा, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री प्रमोद साह क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा भीमताल क्षेत्र में चैंकिग के दौरान वाहन संख्या UK 04CB 5362 काम्पैक्टर (डम्पर) नगर निगम का वाहन जिसमें कूङा लदा था जो भीमताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था। वाहन से 159 ग्राम चरस बरामद की गई तथा बरामदगी के आधार पर अभियुक्त वाहन चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर उसके विरूद्द थाना भीमताल में प्र0सू0रि0 संख्या 13/25 धारा 08/20/60 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया साथ ही चरस तस्करी में प्रयुक्त नगर निगम के वाहन UK04CB 5362 काम्पैक्टर (डम्पर ) को अभियोग में शामिल कर पुलिस द्वारा सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में खुलेगा टेलीकॉम कंप्यूटर सेंटर, कुविवि के वाणिज्य विभाग में आयोजित किया गया कार्यक्रम प्राध्यापकों के साथ ही बड़ी संख्या में शामिल हुए छात्र

अभियुक्त का नाम- मनोज कुमार (वाहन चालक) पुत्र श्री गोपाल राम निवासी फ्रैन्ड्रस कालोनी देवलचौङ थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 29 वर्ष।

बरामदगी-
159 ग्राम अवैध चरस मय वाहन संख्या UK 04CB 5362 काम्पैक्टर (डम्पर)

यह भी पढ़ें 👉  अवैध रूप से संचालित होम स्टे और होटलों के किए चालान

गिरफ्तारी टीम थाना भीमताल
▪️उ0नि0 गुरविन्दर कौर
▪️हे0का0 हुकुम सिंह
▪️का0 कानि0 संजय नेगी
▪️कानि0 नरेश परिहार

Advertisement
Ad
Advertisement