साइनबोर्ड लगाने का काम जारी, मॉल रोड, कैंची धाम, अल्मोड़ा और मुक्तेश्वर की दिशा को दर्शाते हुए लगाए गए साइन बोर्ड

नैनीताल। शहर में नए साइनबोर्ड लगाने का काम जारी है।शुक्रवार को तल्लीताल डॉट पर एक नया साइनबोर्ड लगाया गया है, जो क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे मॉल रोड, कैंची धाम, अल्मोड़ा और मुक्तेश्वर की दिशा को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। यह साइनबोर्ड लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) की ओर से लगाए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों को जोड़ना और मार्गदर्शन की सुविधा प्रदान करना है। सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि इस प्रकार के साइनबोर्ड्स से पर्यटकों को सही दिशा मिल सकेगी और वे आसानी से अपने मनपसंद स्थलों तक पहुंच सकेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को जिला कार्यालय में हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के दृष्टिगत विभिन्न सड़कों की प्रगति की समीक्षा की ।
Advertisement